रविवार, 22 मई 2011

भारत स्वाभिमान: हमारे सपनो का भारत: स्वामी रामदेव प्रणीत: !!प्रस्तावना!!

प्रस्तुत पुस्तक का एक एक वाक्य इस भारत में एक नई क्रांति को जन्म देगा तथा भारत के नागरिकों में एक नयी प्रेरणा, उत्साह एवं अदम्य साहस का संचार करेगा. हमें पूरा विश्वाश है की प्रस्तुत पुस्तिका से व्यक्ति अव ग्राम-निर्माण से राष्ट्र-निर्माण का स्वरुप एवं युग-निर्माण की आधार शिला तैयार होगी.
भारत स्वाभिमान एक बहुत व्यापक अध्यात्मिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक युग परिवर्तन का आन्दोलन है. इस समग्र अभियान के बारे में पूरी जानकारी या स्पष्ट्बोधता नहीं होने के कारण देश के बहुत से सामान्य व्ताक्तियों से लेकर बुद्धिजीवियों, राजनेताओं, उद्योगपतियों, नीतिनिर्धारकों व शीर्ष-पत्रकारों के मन में भी बहुत से प्रश्न समय-समय पर उठतें रहतें हैं. आन्दोलन के विभिन्न पहलुओं एवं पक्षों जैसे-पूँजीवाद व धर्म-निरपेक्ष समाजवाद(सेकुलर सोशलिज्म) के स्थान पर विकेन्द्रित विकासवाद एवं आध्यात्मिक समाजवाद का समग्र विकास का भारतीय-दर्शन के विभिन्न विषयों पर "हमारे सपनों का भारत" के नाम से भारत स्वाभिमान के मूल-दर्शन, सैधांतिक अथवा वैचारिक-पक्ष, हम इस लघु-पुस्तिका के रू[प में प्रस्तुत कर रहें हैं. स्वस्थ, समर्थ व संस्कारवान व्यक्ति के निर्माण से आदर्श ग्राम-निर्मन व आदर्श भारत की योजना का यह संक्षिप्त प्रारूप हम देशवासियों के सामने रख रहें हैं. भविष्य में राष्ट्रधर्म के उक्त ६० विषयों अथवा अन्य बिन्दुओं पर भी, यदि आवश्यक हुआ, तो विस्तार से हम लिखने का प्रयास करेंगें. भारत स्वाभिमान के मूल विचारों को पढनें के बाद आप भी इस अभियान के प्रबल समर्थक बनकर राष्ट्र निर्माण के कार्य में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगें, एसा हमें पूर्ण विश्वास है.

आचर्य बालकृष्ण
घोषणा: हम इस भारत स्वाभिमान आन्दोलन के प्रबल समर्थक हैं तथा हम जिस प्रकार विचारों से प्रेरित होकर हम इस अभियान के समर्थक बनें हैं अन्य भी बन सकें इस उद्देश्य से "भारत स्वाभिमान ट्रस्ट" द्वारा प्रकाशित पत्रिका "हमारे सपनों का भारत" को उसके मूल रूप में यहाँ प्रकाशित कर रहें है. इस पोस्ट का एक-एक अंश इस पुस्तक से लिया गया है तथा इसमें लेखक का अपना एक भी विचार नहीं है. इस पत्रिका को यहाँ प्रकाशित करने का उद्देश्य मात्र इस अभियान के लिए भारतियों का समर्थन प्राप्त करना तथा उन्हें स्वामी जी के आन्दोलन के प्रति जागृत करना है.

निवेदन: कृपया इस पोस्ट तथा इससे सम्बंधित पोस्ट ध्यान से पढ़ें तथा यदि यह आपके हृदय तक पहुचें तो अपनी उपस्थिति ४ जून २०११ से होने वाले भ्रष्टाचार मिटाओ सत्याग्रह में दर्ज कराये.

भ्रष्टाचार मिटाओ सत्यागृह
४ जून २०११ से रामलीला मैदान, दिल्ली में
को समर्थन करनें के लिए तथा
नवीनतम जानकारी प्राप्त करनें के लिए
०२२-३३०८११२२(टोल फ्री)
पर मिस काल करें
वेबसाइट: www.bharatswabhimantrust.org
दूरभाष: १२३३४-२४०००८,२४४१०७,२४६७३७
संयोजक: भारत स्वाभिमान (ट्रस्ट) एवं पतंजलि योग समिति

आपकी शुभाकान्क्षिनी 
गीतांजली शर्मा कौशिक 
free counters

फ़ॉलोअर