मेरे बारे में

Om Jimhashye charitave maghonyaabhogaya ishtaye raye u tvam!
Dabhram pashyadbhya urviya vichaksh usha ajigarbhuvnani vishva!!

[Rigveda, Mandal 1, Sukta 113, Mantra 5]

“This hymn of Rigved (One of the book, from four Holy Vedas) says- the persons who do not waste even a single bit of time since they get up in last one fourth (3am -6 am) of night, till they go to bed again in next night till second one fourth of it, get all pleasures, sorrow is not made for them” i.e. other kind of persons can not get it.

Ok, by getting inspiration from this thought, I start blogging for the sake of common people so that every one may get closer to Hindu mythology. I want to spread my feelings and knowledge all over the world that is why I started writing it in international language ‘English’ and I am publishing Hindi version of all my posts step by step too as to reach to common persons of India. I am interested to show the values of our Indian Hindu mythology in front of the whole world. I think, the Almighty God will help me to complete this complex work. He will surely help me in disclosing those Indian real images which are hidden and unseen.
Om Prati Me Stomamaditirjagribhyatsunum Na Mata Hridyam Sushevam.
Brahm Priyam Devahitam Yadastyaham Mitre Varune Yanmayobhuh. 

[Rigveda Mandal 5, Sukt 42, Mantra 2] 


Well prayed God fulfills the needs of his/her devotee just as a mother cares her newly born baby. So pray the God and praise HIS qualities well. 



अब प्रश्न यह उठता है कि मैं कौन हूँ? मेरा नाम अनुभव शर्मा है। मैं भरतपुर रियासत के आदरणीय राजवैद्य जी का पोत्र हूँ। जो कि राजस्थान सरकार में डाइरेक्टर ऑफ आयुर्वेद भी रह चुके थे। उनका नाम पं0 श्री जनार्दन शर्मा था। मैं उनके चौथे पुत्र स्व0 श्री योगेश चन्द्र शर्मा का बेटा हूँ जो कि बहुत ही प्रसिद्ध गुप्तचर संस्था रॉ में काम कर चुके हैं। इस एजेंसी को छोड़ने के बाद वह एक जाने माने डॅाक्टर रहे हैं और इस क्षेत्र में बहुत नाम कमा चुके हैं।
एक गायक के रूप में उनकी प्रतिभा असाधारण थी। मेरी माताजी श्रीमति शशि प्रभा शर्मा एक सरकारी जूनियर स्कूल में अध्यापिका थीं और इस समय एक पेंशनर हैं। वह बहुत धार्मिक बुद्धिमान व मेहनती स्त्री हैं। मेरे बडे़ भाई श्री अनुराग शर्मा (बी0टेक0, 1992) एक इलेक्ट्रोनिक इंजीनियर हैं वह इलेक्ट्रानिक कम्पनी Waft Solutions भी चला रहे हैं। तथा मेरी  भाभी का नाम श्रीमती अनीता शर्मा है जो कि एक वैल एजुकेटेड और एक्टिव स्त्री हैंमेरी दो पुत्रियाँ श्रुतिकीर्ति व स्मृति(खुशी) हैं। बड़ी लड़की जो मेरे साथ रहती है बहुत होशियार है और एक  Boarding School में पढ़ती है। मेरी दूसरी पुत्री स्मृति अपनी माता राधा रानी शर्मा के साथ रहती है व अब हम दोनो में तलाक हो चुका है। हालाँकि वह सन् 2007 से ही मुझसे अलग हो गयी थी। मेरे दो बहनें भी हैं- चारू पत्नी डा0 श्री मुनेश कुमार शर्मा, गीतू पत्नी श्री राजकुमार कौशिक, पुलिस। दोनों मुझसे छोटी हैं। मैं योग व यज्ञों में बहुत अधिक गहरी रुचि रखता हूँ।
मैंने दो वीडियो फिल्मों में  भी काम किया है पहली का नाम सत्य नारायण की व्रत कथा है व दूसरी का नाम माँ वैभव लक्ष्मी व्रत कथा है। दोनो ही फिल्में लारा वीडियोज के माध्यम से बाजार में उतरीं। मैं एक बहुत अच्छा गायक भी हूँ। मेरे नाना का नाम पं0 स्व0 श्री कश्मीरी लाल शर्मा पुत्र श्री लीलापत शर्मा निवासी इस्माईलपुर था। मेरी नानी का नाम श्रीमति रामकली देवी था। मेरी दादीजी का नाम श्रीमति मेवा देवी था। हम मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले हैं। मेरे दादाजी श्री जनार्दन शर्मा वैद्य जी गाजियाबाद जिले के बनखंडा निकट कुचेसर चौपला ग्राम में रहते थे। मेरे ताऊजी श्री भालचंद्र शर्मा गाजियाबाद में रहते थे, श्री आशुतोष शर्मा बक्सर में श्री सुरेश चन्द्र शर्मा भरतपुर राजस्थान में। मेरे चाचा जी श्री उमेश चन्द्र शर्मा गाजियाबाद में रहते हैं। मेरे तएरे भाई भी वहीं पर ही रहते हैं।

मेरा वंशः

==========================
स्व0 श्री रामसुख शर्मा->स्व0 श्री बिहारी लाल शर्मा->स्व0 श्री सुखदेव शर्मा->स्व0 श्री जनार्दन शर्मा->स्व0 श्री योगेश चन्द्र शर्मा-> ब्रह्मचारी अनुभव शर्मा
========================== 

मैं एम0ए0 अंग्रेजी, बी0एस0सी(गणित, भौतिक, रसायन), प्रोफेशनल बिजनेस प्रोग्रामर, कामिल उर्दू से, जूनियर डिप्लोमा इन वोकल व बी0एड0 एप्पियर्ड) हूँ। मैंने सी0बी0एस0सी0 व यू0पी0 बोर्ड दोनों प्रकार के अनेक स्कूलों में प्राइवेट अध्यापक का कार्य किया है। बाबा रामदेव जी महाराज के यहाँ भी मैंने स्वदेशी प्रचारक (पतंजलि ग्रामोद्योग न्यास, हरिद्वार), जिला बिजनौर के रूप में जनवरी 2013 तक कार्य किया है। आजकल मैं अपने ही कोचिंग पर बच्चों के लिए सब्जेक्ट गाइड का कार्य भी कर रहा हूँ। और कश्मीरी कोचिंग एन पी0डी0 नाम से ग्राम इस्माईलपुर में कोचिंग चलाता हूँ। भारत स्वाभिमान, मीडिया प्रभारी, जिला बिजनौर का कार्यभार भी मुझे दिया हुआ है। 

मैंने जिला बिजनौर उ0प्र0 के इस्माईलपुर ग्राम में 2 अक्टूबर 1973 को जन्म लिया था। और अब भी इसी शान्त व हरे भरे गाँव में ही निवास बना रखा है। मैं कम्प्यूटर व सॉफ्टवेयर का अनुभवी व्यक्ति हूँ। मेरी विज्ञान व हिन्दु धर्म में काफी रुचि है। मैंने स्वामी दयानन्द सरस्वती जी का वेद भाष्य पढ़ लिया है व ब्रह्मचारी कृष्णदत्त जी का पूरा साहित्य भी पढ़ा है। 14 वर्ष की उम्र से ही मुझे इन दोनों की पुस्तकें पढ़ने में बड़ा आनन्द आता था। आजकल मैं प्रतिदिन योगाभ्यास किया करता हूँ व लगभग 3:30 पर उठ जाया करता हूँ। अपने ग्राम के आर्यसमाज के लिए मैं तन मन व धन से समर्पित हूँ।
 


I was very conscious in doing religious actions. I found that there are a lot of wrong facts which are famous about Hindu mythology. It was a very unpleasing  condition for me. I always wanted to do something for my Religion and for society, now I got this way to share my knowledge. In this blog I will always try to give best of my earned knowledge. I am here to take honest steps. If you have any question and queries don’t hesitate to contact me on this email address. If you want to tell something, please contact.

anubhavsbgi@gmail.com
अनुभव1972@डाटामेल.भारत
anubhavsbgi@yahoo.co.in

Truly Yours

Anubhav Sharma 'Bhavanand Arya'
Vill & Po. Ismailpur
Near Chandpur
Distt. Bijnor
Uttar Pradesh
India
(Old Address)



Current Address:=
Owner
MATA Coaching N PD 
Ismailpur
Mobile : +91-963405397

अपने 
free counters

फ़ॉलोअर